19 वां ब्रुश ली गोल्ड कप कराटे ताई क्वाँडो प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

19 वां ब्रुश ली गोल्ड कप कराटे ताई क्वाँडो प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

तेजस न्यूज संवादाता 

अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर श्री राम मंदिर  शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में 19 वा ब्रुश ली गोल्ड कप कराटे ताईकांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन विक्टोरीयस मार्शल आर्ट के संस्थापक जी. बी.एस भाना के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरदार सिंह भाटी पूर्व डिप्टी मेयर गाजियाबाद, पूर्व जज एस एस नितेश , पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, एम एस भाना रहे l इस दौरान  सरदार सिंह भाटी ने प्रतियोगिता मे विजेता बच्चों को शील्ड एवं मेडल पहनाकर उनका उत्साह वर्जन किया।

प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों एव जिलों की टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी हिमांशु , अनिल प्रजापति , रोनक आरवी, मानविका,स्वर्ण पदक विजेता रहे।

इनके अलावा  ईशानी, चिराग, विधांसी, गोलू ,  सातविक , ऐंजल, हिमांशु , हिमांशी ,रजत पदक विजेता रहे।वहीं सोमिल ,  खुशी शर्मा , प्रतिक , बाबुल आध्या 
कोच - मुन्ना सिंह,चंद्र प्रकाश , जैक , गणेश , सुरेश , बोबी , शियान हरिश कुमार , राम कुमार , पी. के. महेश्वरी , आशिस , किरन, द्वारा सह कुशल,सोमनाथ चौहान , अरुण चौधरी ने कस्य पदक हांसिल किया