तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की अग्रसेन विहार कॉलोनी में रहने वाले पति पत्नी होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने के लिए गए।लेकिन वहां पहले से ही गैस गीजर से गैस का रिसाव होने के कारण दोनों ही बेहोश होकर बाथरूम में ही गिर गए।काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो दोनों ही बेहोश पड़े हुए थे आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 40 वर्षीय दीपक अपनी 36 वर्षीय पत्नी शिल्पी और दो बच्चों के साथ मुरादनगर क्षेत्र की अग्रसेन विहार कॉलोनी रह रहे थे। बुधवार को दोनों ही होली खेलने के बाद अपने घर के ऊपर वाले हिस्से में बाथरूम में नहाने गए। लेकिन बाथरूम में लगे गैस गीजर से पहले से ही गैस का रिसाव हो रहा था।जैसे ही वह दोनों बाथरूम में गए तो दोनों ही बेहोश हो गए। काफी देर तक जब वह घर के ऊपर की मंजिल से नीचे नहीं आए तो बच्चों ने जाकर देखा जहां पति पत्नी अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और आनन-फानन में दोनों को ही अस्पताल ले जाया गया।लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पति पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है। कि गैस गीजर से गैस लीक होने के कारण दोनों ही बेहोश हुई जिसके कारण उनकी मौत हुई है।