लोनी थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद ₹25000 के साथ इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
तेजेश चौहान तेजस------
गाजियाबाद के लोनी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी।जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25000 के इनामी शातिर बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और एक सेंट्रो कार बरामद की है।यह बदमाश लोनी थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में हुई लूट में वांछित चल रहा था। पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई थी। जिसे आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि जिले को अपराध मुक्त किए जाने के उद्देश्य से एसएसपी मुनिराज जी. के निर्देशानुसार पुलिस की तरफ से हर क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना लोनी पुलिस की तरफ से भी लोनी निठोरा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रोककर चेक करने का प्रयास किया। लेकिन कार में सवार व्यक्ति ने कार को रोकने के बजाय कार को भगाना शुरू कर दिया।उधर पुलिस ने भी संदिग्ध मानते हुए उसका पीछा किया। जब उसने अपने आपको घिरा हुआ देखा तो अचानक ही कार में सवार व्यक्ति कार छोड़कर भागने लगा और पुलिस की तरफ फायरिंग शुरू कर दी।
उधर पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान रवि पुत्र गजराज सिंह निवासी दिल्ली बी 33, अमन विहार किरारी सुलेमान नगर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जब जांच की गई तो पता चला कि यह ₹25000 का शातिर इनामी बदमाश है और फिलहाल लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित चल रहा था। इसके अलावा इसके ऊपर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है और लोनी बॉर्डर पुलिस लूट के बाद से ही इसकी तलाश में जुटी हुई थी और यह पुलिस को चकमा देने में हर बार कामयाब हो रहा था।लेकिन इस बार लोनी पुलिस ने इसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।