तेजस न्यूज :-------- जरा इधर भी ध्यान दें नगर आयुक्त महोदय और महापौर साहिबा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कई जगह ऐसी तस्वीर है जहां पर स्वच्छता मिशन को लेकर बड़े-बड़े बोर्ड भी लगाए गए हैं लेकिन उन बोर्ड के पास ही गंदगी का ढेर नजर आ रहा है ऐसी ही तस्वीर साहिबाबाद इलाके में सामने आई है इस तरह की तस्वीरों का नगर निगम को तत्काल प्रभाव से सानिया लेने की आवश्यकता है।

तेजस न्यूज :-------- जरा इधर भी ध्यान दें नगर आयुक्त महोदय और महापौर साहिबा
तेजेश चौहान, तेजस
दुनियां की सबसे बड़ी विधानसभा साहिबाबाद स्थित देश की राजधानी दिल्ली के मुहाने पर बसी कॉलोनी शहीद नगर के टैलीफोन एक्सचेंज रोड पर मोदी योगी के स्वच्छ भारत अभियान को मुँह चिढ़ाती हकीकत की एक तस्वीर खुद-ब-खुद बयां कर रही है। कि इस तरफ नगर निगम या अन्य किसी अधिकारी का कितना ध्यान है और  बड़ा सवाल यह है ?  कि जब देश की राजधानी से सटी दुनियां की सबसे बड़ी विधानसभा और हॉट सिटी का तमगा लिए साहिबाबाद क्षेत्र का ये हाल है तो बाकी क्षेत्रो का क्या हाल होगा। यह बात मुँह जुबानी नहीं कहीं जा रही बल्कि यहां पर लगा बोर्ड भी खुद गवाही दे रहा है।

उस से भी बड़ा सवाल है सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार का बिजली के खम्बे का सहारा लेकर दिव्यांग रूप में खड़ा ये नीले रंग का बोर्ड जिस पर बाते तो बहुत बड़ी बड़ी लिखी हैं।लेकिन आज तक शायद ही किसी जिम्मेदार अधिकारी  ने इस बोर्ड पर लिखी बातों का पालन करवाया हो ।

इस पूरे मामले को लेकर मानव अधिकार के पक्षकार राजीव कुमार शर्मा का कहना है कि शायद अब इस खबर के बाद नगर आयुक्त गाजियाबाद नितिन गौर  स्वास्थ अधिकारी नगर निगम गाजियाबाद डॉक्टर मिथलेश कुमार मोहन नगर जोन के जोनल प्रभारी राजवीर सिंह एवम स्वास्थ विभाग के निरीक्षक इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर क्षेत्रवासियों को सड़क पर फैली महामारी रूपी  इस गन्दगी की समस्या से निजात जरूर दिलाएंगे ।