दादा महाराम अखाडे के पहलवान ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता ब्रॉच मेडल
दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित नेशनल फ्री स्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता में दादा महाराम अखाडे के पहलवान सलमान ने ब्रॉच मेडल जीता। शनिवार को अखाडे में विजेता का सम्मान किया गया।

दिल्ली से मेडल जीतकर लौटे पहलवान का स्वागत
- दादा महाराम अखाडे के पहलवान ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता ब्रॉच मेडल
दीपक धामा, खेकड़ा
खेकड़ा
दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित नेशनल फ्री स्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता में दादा महाराम अखाडे के पहलवान सलमान ने ब्रॉच मेडल जीता। शनिवार को अखाडे में विजेता का सम्मान किया गया।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिल्ली के त्यागराज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स आयोजित हुए। इसमें कस्बे के दादा महाराम अखाडे के पहलवान सलमान ने अपने वर्ग अंडर-19 में उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्रांच मेडल प्राप्त किया। शनिवार को अखाडे में लौटने पर विजेता पहलवान को स्वागत किया गया। खलीफा बिन्दू पहलवान ने आशीर्वाद दिया। पहलवान ने जीत की बधाई दी।