तेजेश चौहान, गाजियाबाद
गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 के किनारे सर्विस रोड पर बीएमडब्ल्यू से सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने एक ऑडी कार और कार में सवार लोगों से 18,000 लूट कि वारदात को अंजाम दे डाला। घटना 29 मई शम 4:00 बजे की है।घटना के वक़्त ऑडी गाड़ी में तीन लोग सवार थे। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया और तीनों पर ही लाठी डंडों से वार कर लूट की घटना को अंजाम दिया।
ऑडी कार लूटने बीएमडब्ल्यू पर सवार होकर आए थे बदमाश
पीड़ित मोहम्मद नूरेन नाम के शख्स का कहना है कि वह नीति खंड इंदिरापुरम में सिटी मोटर्स के नाम से वर्कशॉप चलता है। वर्कशॉप पर ऑडी कार संख्या DL3CCE4545 अक्सर सर्विस के लिए विकास नाम का एक व्यक्ति लेकर आता है।वह ऑडी कार सर्विस के लिए आई हुई थी। कार के कुछ पार्ट यहाँ नहीं मिले तो उन्हें लेने के लिए दिनांक 29 मई को शाम करीब 4:00 बजे मैं अपने दो मैकेनिक अमीर और इस्लाम के साथ सामान लेने जा रहा था। जब हमारी गाड़ी थाना इंदिरापुरम इलाके की सर्विस रोड से नेशनल हाईवे 9 के नजदीक सर्विस रोड पर पहुंची तो इसी दौरान अचानक ही एक बीएमडब्ल्यू कार में सवार लोगों ने हमारी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा लिया। इसी दौरान एक शख्स ने ड्राइविंग सीट पर पहुंच कर कहा कि मेरा नाम बिलाल है और यह गाड़ी मेरी है। इसी दौरान उन्होंने मेरे और मेरे दोनों मिस्त्री पर लाठी डंडों से वार करना शुरू कर दिया जिससे हम सभी को काफी चोट आई और इस्लाम मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान उन्होंने हमारे पास मौजूद 18000 रुपए और वह गाड़ी लूट ली और मौके से फरार हो गए।

आरोप है कि घटना 29 मई शाम की है। लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी एफ आई आर दर्ज भी नहीं हुई। पुलिस के अधिकारियों के आदेश के बाद 30 मई को उनकी एफ आई आर दर्ज हुई।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इस तरह की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि विकास ने यह ऑडी कार किराए पर ली हुई थी।लेकिन विकास का कहना है कि उसने यह कार खरीदी हुई है। लेकिन बड़ी बात यह है कि यह ऑडी कार ना तो विकास के नाम पर है और ना ही बिलाल के नाम पर है। फिलहाल पुलिस की विशेष टीम गहन जांच में लगी हुई है। जल्द ही गाड़ी को बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।