सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में बोल बम की गूंज

सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में बोल बम की गूंज

सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में बोल बम की गूंज
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सावन के चौथे सोमवार कस्बे और क्षेत्र भर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भारी भीड रही। मंदिरों हर हर महादेव के नारों से गंुजायमान रहे।
सावन मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और जीवन के सारे कष्ट और दुखों का नाश होता है। इसी मान्यता को लेकर सावन के चौथे सोमवार को सुबह से ही शिव भक्तों की कतारें शिवालयों व मंदिरों में लग गई। बोल बम के जयकारों और घंटे-घड़ियाल से मंदिर परिसर गूंजते रहे। शिव भक्तों ने भोलेनाथ की श्रद्धाभाव से पूजा की और दूध व गंगाजल चढ़ाकर बाबा का अभिषेक किया।