मोबाईल लुटेरे गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी समय से मोबाइल लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 16 मोबाइल भी बरामद किए हैं।

मोबाईल लुटेरे गिरफ्तार
तेजस न्यूज संवादाता 

गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उसे वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट और चोरी के 16 मोबाइल की बड़ी खेप भी बरामद की है।

 इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को थाना साहिबाबाद क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा सीमा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इमरान पुत्र साबू उर्फ बाबू और इरशाद पुत्र आस मोहम्मद उर्फ आशु नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से ही चोरी किए गए और लूटे  गए 16 मोबाइल भी बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ में पता चला कि इमरान नाम के अभियुक्त पर दिल्ली और गाजियाबाद में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं जबकि इरशाद के ऊपर दो मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग मजदूरी का काम करते थे और मौका पाते ही सड़क के किनारे खड़े वाहनों से मोबाइल चोरी करते थे,या फिर एकांत में जा रहे लोगों के साथ मोबाइल झपटमारी की घटना को अंजाम दिया करते थे और दिल्ली एनसीआर में यह पिछले काफी समय से सक्रिय थे। लेकिन इस बार इन दोनों लुटेरों को सीमा बॉर्डर से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।