तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में शुक्रवार की अलख सुबह अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां स्थित एक पेपर मिल का बॉयलर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम उठे। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव पिलखुवा रोड पर एक पेपर मिल है जहां पर बड़ी संख्या में कर्मचारी अलग अलग शिफ्ट में काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे अचानक ही फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले अनुज अवधेश कुमार और योगेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के घर वालों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। मौके की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। उधर पुलिस प्रशासन बॉयलर फटने के कर्म की जांच में जुटा हुआ है