तेजेश चौहान, गाजियाबाद
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र की लाजपत नगर कॉलोनी में अचानक उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक ज्वेलर की शॉप पर तैनात सुरक्षा कर्मी अपनी बंदूक की नाल साफ करते वक्त एक 50 वर्षीय महिला को गोली लग गई । गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग मौके पर दौड़े और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर के बी ब्लॉक में विकास ज्वैलर्स के नाम से एक ज्वैलरी की शॉप है। वहां पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी अपनी बंदूक साफ कर रहा था इसी दौरान अचानक ही गोली चल गई। वह गोली एक महिला को जा लगी। गोली लगते ही महिला जमीन पर गिर गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़े। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस कर्मी की मौके पर पहुंचे खुद एसीपी रजनीश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि चौकी क्षेत्र शनि चौक से एक करीब 50 वर्षीय निर्मला पत्नी देवेंद्र सिंह नाम की महिला को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल फोर्स मौके पर पहुंची और घायल महिला को लाजपत नगर स्थित अंबे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। डीसीपी ने बताया कि घायल महिला मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि महिला के उलटे पैर व कूल्हे में छर्रे लगे हैं। घायल का इलाज वर्तमान में इलाज में नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में चल रहा है। जो खतरे से बाहर है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि विकास ज्वैलर्स लाजपत नगर की दुकान पर कृष्ण पाल निवासी जावली थाना टीला मोड़ गार्ड का काम करता है। उसकी डबल बैरल बंदूक से फायर हुआ। जो जमीन से टकराकर उसके छर्रे सामने सड़क से जा रही महिला निर्मला के लग गए।सीसीटीवी फुटेज भी लेकिन लिया गया है गार्ड को गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना कर दी गई है। अन्य अग्रिम आवश्यक करवाही की जा रही है।