गाजियाबाद में ई रिक्शा के संचालन को लेकर खास खबर

गाजियाबाद में लगातार लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुराना बस अड्डा से मालीवाडा वाया कलका गड़ी चौक होते हुए चौधरी मोड़ तक ई रिक्शा के संचालक पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

गाजियाबाद में ई रिक्शा के संचालन को लेकर खास खबर
तेजेश चौहान, तेजस गाजियाबाद 
पुराना बस अडडा से वाया मालीवाडा, कालका गढी चौक होते हुए चौधरी मोड तक) पर ई-रिक्शा के परिचालन पर  पूर्णतः रोक लगाइ गई।

यदि आप भी ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए भी यह खबर खास खबर है। क्योंकि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा रोजाना लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए अब पुराना बस अड्डा से वाया मालीवाडा,कालका गड़ी चौक होते हुए चौधरी मोड़ तक ई रिक्शा के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

पुलिस की तरफ से बाकायदा इसके लिए  एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने तथा यातायात जाम को नियन्त्रित करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त, नगर जोन के द्वारा जारी अधिसूचना आर-डीसीपी-सिटी-19/2024 दिनांक 08.09.2024 के क्रम में, सर्वसाधारण, प्रमुखतः ई-रिक्शा चालकों, को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 12.09.2024 से प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अम्बेडकर रोड (पुराना बस बस अडडा से वाया मालीवाडा, कालका गढी चौक होते हुए चौधरी मोड तक) पर ई-रिक्शा का परिचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। उक्त का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।