पैट्रोल पम्प के सेल्समेन पर हमला कर किया घायल
- पैट्रोल भरवाकर पैसे ना देने का है आरोप
खेकड़ा
कस्बे के एक पैट्रोल पम्प पर बुधवार को तेल लेने के बाद बिना रूपये दिए जाने वाले बाइक सवार को टोकना सेल्स मेन को भारी पड गया। बाइक सवारों ने सेल्स मैन की धुनाई कर डाली। पुलिस हमलावरो को तलाश रही है।
कस्बे के एक पैट्रोल पम्प पर बुलंदशहर का गौतम सेल्समेन का काम करता है। आरोप है कि बुधवार को बाइक सवार दो युवक आए और टंकी को तेल से फुल कराया। इसके बाद वे बिना रूपये दिए जाने लगे तो सेल्स मेन ने उनको रोका और रूपये देने को कहा। इस पर उन दोनो सेल्स मेन को मुक्के डंडे से पिटाई कर डाली। शोर सुनकर दूसरे सेल्समेन आए, लेकिन हमलावर बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सेल्समेन को उपचार दिलाया। हमलावरों की तलाश की जा रही है।