एनबीसीसी में आपत्तिजनक मिले जोडे की गिरफतारी नही

एनबीसीसी में आपत्तिजनक मिले जोडे की गिरफतारी नही

एनबीसीसी में आपत्तिजनक मिले जोडे की गिरफतारी नही
- विरोध करने पर पडोसी पर जानलेवा किया था हमला
खेकड़ा
कस्बे की एनबीसीसी कालोनी में  आपत्तिजनक अवस्था में मिले जोडे को पुलिस अभी तक गिरफतार नही कर पाई है। उक्त जोडे पर विरोध करने वाले पडोसी पर जानलेवा हमलाकर घायल किया था।
कस्बे की एनबीसीसी कालोनी में सात जुलाई को एक प्रेमी जोडा आपत्तिजनक स्थिति में मिला था। विरोध करने वाले पडोसी को उक्त जोडे ने अपने साथियों को बुलाकर पंच, चाकू आदि से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। उसकी हाथ घडी व सोने की चेन लूट ली थी। जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। घटना के तीन दिन बीत जाने पर भी आरोपी पुलिस की पकड से दूर है। पीडित पक्ष ने एसपी बागपत से कार्रवाई करने की मांग की है।