बोले ग्राम प्रधान, चौपाल पर कोई नही बना रहा मदरसा
बोले ग्राम प्रधान, चौपाल पर कोई नही बना रहा मदरसा
- आरोप लगाया कि भाईचारा खत्म करना चाहते है कुछ लोग
खेकड़ा
विनयपुर गांव में सार्वजनिक चौपाल पर मदरसा बनाए जाने की बात को ग्राम प्रधान ने सिरे से नकार दिया। कहा कि कुछ लोग गांव का भाईचारा खत्म करना चाहते है। जर्जर चौपाल का सुन्दरीकरण कराया जा रहा है।
विनयपुर गांव के कई ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर गांव की सार्वजनिक चौपाल पर कब्जा कर मदरसा बनाए जाने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। सोमवार को ग्राम प्रधान डा. आदेश नम्बरदार ने कहा कि चौपाल जर्जर हालत में थी। सार्वजनिक चंदे की राशि से इसके जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। वहां कोई मदरसा नही बन रहा है। गांव में अशांति चाहने वाले लोग कोतवाली के चक्कर काट रहे है। बताया कि उक्त चौपाल का सुन्दरी करण कर गांव के शादी विवाह, सत्संग आदि कार्यो के लिए उपयोग में लाया जाएगा।