गुरूकुल में मना कारगिल विजय दिवस
गुरूकुल में मना कारगिल विजय दिवस
खेकड़ा
कस्बे के गुरूकुल विद्यापीठ में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों ने पोस्टर बनाए। देशभक्ति गीतों से स्कूल भवन गूंजता रहा।
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर गुरूकुल विद्यापीठ में देशभक्ति गीत, नृत्य नाटिका का आयोजन हुआ। शहीदों की याद में पोस्टर बनाए गए। विजेता बच्चों को प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने पुरूस्कृत किया। देशभक्ति गीतों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बच्चों को कारगिल युद्ध और उसमें खेकड़ा के राजेन्द्र सिंह के बलिदान समेत अनेक जानकारी दी। शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। उप प्रधानाचार्या राखी झा, अश्विनी विश्वकर्मा, सलीम अहमद, गरिमा शर्मा, दीप्ति गर्ग, अनिता शर्मा, संजय शर्मा आदि स्टाफ ने सहयोग दिया।