डीसीएम और ट्रक की जोरदार भिड़ंत

तेजस न्यूज संवाददाता
हापुड़
डीसीएम एवं ट्रक की जोरदार भिड़ंत।
मामला एनएच 24 का है जहां पर मयूर विहार फ्लाईओवर के पास पिलखुवा की तरफ से आ रही डीसीएम ने अपने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीष्ण थी कि डीसीएम का ड्राइवर डीसीएम की बॉडी में ही फस गया तुरंत ही किसी राहगीर ने 108 पर कॉल किया मामले की सूचना सीएचसी डासना पर खड़ी 108 एंबुलेंस को मिली 7 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंची एवं किसी तरह ड्राइवर को डीसीएम की बॉडी से बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को तुरंत एंबुलेंस संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची और वहां पर भर्ती कराया। ड्राइवर के साथ-साथ डीसीएम में मौजूद क्लीनर को भी चोट आई हैं।
एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह बसोया ने बताया कि मोनिश पुत्र मुबारिक अली निवासी ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद आज सुबह पिलखुवा की तरफ़ से डीसीएम लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। बाद में इलाज के दौरान मोनिस की मौत हो गई।