जिला जेल में मनाया गया रक्षा बंधन त्यौहार

जिला जेल में मनाया गया रक्षा बंधन त्यौहार
- खुली मुलाकात में 1187 बहनों ने भाईयों को बांधी राखी, 414 बच्चे भी पहुंचे
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
भाई बहन के पवित्र अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व सोमवार को जिला जेल में उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह से दोपहर तक मुलाकात का सिलसिला चला।
जिला जेल मे बंद अपने बंदी भाईयो की कलाईयो पर राखी बांधने के लिए सुबह आठ बजे से ही जेल के बाहर महिलाओ की भारी भीड़ जुटी। जेल प्रशासन ने जेल के मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही बहनों को जेल मे प्रवेश दिलाया। जाली की मुलाकात के बजाय खुली मुलाकात में बाहर घास के मैदान में बैठकर बहनो ने बंदी भाईयो की कलाईयो पर राखियां बांधी और मिठाई खिलाई। भाईयो से मुलाकात कर अधिकांश बहनो की आंखे नम हो गई।
राखी बांधने पहुंची 1187 बहनें, 414 बच्चे
जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर 1187 बहनो ने जिला जेल मे पहुंचकर बंदी भाईयो की कलाईयो पर राखी बांधी। उनकें साथ 414 छोटे बच्चों को भी मिलने की अनुमति दी गई। कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए विशेष पुलिस बल, कारागार के पुरुष व महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया। छायादार टेंट, शीतल जल की व्यवस्था की गई। दोपहर तीन बजे तक चला पर्व शान्तिपूर्वक संपन्न हुआ। जेलर जितेन्द्र कश्यप समेत पूरा जेल स्टाफ मुस्तैद रहा।
तेज धूप मे भी जेल के मुख्य द्वार पर डटी रही बहनें
जेल के बाहर अधिकांश बहने बिना छतरी लिए थी। तेज धूप और गर्मी में लम्बी लाइन में खडी होकर बहनों ने भाईयों से मिलने का इंतजार किया। भाई को राखी बांधने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर ही डटी रही।