महिला की थाना भवन में ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
रटौल की महिला की थाना भवन में ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
खेकड़ा
रटौल की एक 65 वर्षीय महिला ट्रेन से अपनी बेटी की ससुराल गयी थी। थानाभवन स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। जिससे परिजनों मे कोहराम मचा है।
कस्बा रटौल के इलियास की 65 वर्षीय पत्नी नूरजहां अपनी बेटी शमां के साथ शामली के रोनी हरजीपुर गांव ट्रेन से गई थी। बताया गया कि थानाभवन स्टेशन पर उतरते समय महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी और मौके पर ही दम तोड दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही परिजन शामली के लिए रवाना हो गए। घटना से रटौल में मातम छा गया।