देर शाम तक लौटते रहे कांवडियां

देर शाम तक लौटते रहे कांवडियां

देर शाम तक लौटते रहे कांवडियां
- कस्बे के मंदिरों में अर्पित किया जल


खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर


कस्बे में हरिद्वार से जल लेकर चले कावंडियां अपनी झांकियों के साथ प्रवेश करने लगे है। सिलसिला रात भर चलेगा। 
कस्बे के कांवडियां करीब एक सप्ताह पहले हरिद्वार गए थे। गंगा जल लेकर पैदल पुरा महादेव मंदिर में जल अर्पित करने के बाद शुक्रवार शाम को कस्बे में प्रवेश करना शुरू किया। इनमें कई कावंडियां अपनी झांकियों के साथ भी पहुंचे। झांकियों ने कस्बे का भ्रमण किया। कई स्थानों पर महिलाओं ने पूजा अर्चना की। छतों से फूल बरसाए।
बिजली तारों से टकराई झांकी
कस्बे में हरिद्वार से डाक कांवड लेकर आए युवकों के एक समूह की झांकी काफी उंची थी। कस्बे के अंदर आने के बाद झांकी का उपरी सिरा बिजली तारों से टकरा गया। तारों में तेज चिंगारी निकली तो भगदड मच गई। बाद में स्थिति को सम्भाल लिया गया। इससे दुर्घटना होने से बाल बाल बच गए।