हर्षोल्लास से मनाया अर्वाचीन किड्स टेंपल में जन्माष्टमी पर्व

हर्षोल्लास से मनाया अर्वाचीन किड्स टेंपल में जन्माष्टमी पर्व
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र के लहचौड़ा गांव में स्थित अर्वाचीन किड्स टेंपल स्कूल में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राधा, कृष्ण ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने माखन की मटकी फोड़ी, और कृष्ण भजनों पर जमकर नृत्य किया।
अर्वाचीन किड्स टेंपल लहचौड़ा- के प्रांगण में लटकी माखन की मटकी को बालकृष्ण के रूप में सजे कृष्ण ने फोड़कर माखन खाया। सुंदर रूपों में सजे हुए,बाल छात्र छात्राओं ने भगवान कृष्ण के भजनों पर नृत्य किया और माखन मिश्री का प्रसाद खाया। इस अवसर पर प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा ,ईषा,साधना शर्मा ने सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया।