लेखपालों ने एग्रीस्टैक एप की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

लेखपालों ने एग्रीस्टैक एप की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

लेखपालों ने एग्रीस्टैक एप की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
- अंश निर्धारण खतौनी में त्रुटिपूर्ण अंश के संशोधन हेतु प्रक्रिया सरलीकरण की मांग


खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता 


लेखपालों ने शनिवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर आनलाईन खसरा फीडिंग, ई खसरा पड़ताल, एग्रीस्टैक एप फसल सर्वे कार्य में उत्पन्न तकनीकी समस्याओं का समाधान कराये जाने, अंश निर्धारण खतौनी में त्रुटिपूर्ण अंश के संशोधन हेतु प्रक्रिया सरलीकरण की मांग की।
लेखपाल संघ की प्रांतीय समिति के निर्देश पर शनिवार को लेखपाल तहसील परिसर में एकत्र हुए। उन्होने अपनी एग्रीस्टैक एप सहित अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम को राजस्व विभाग के आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। बताया कि एग्रीस्टैक एप पर फीडिंग में तकनीकी और व्यवहारिक दिक्कतें आ रही है। इसका समाधान कराया जाए। इसके अलावा अंश निर्धारण खतौनी में संशोधन की प्रक्रिया का सरलीकरण कराने की मांग की। एसडीएम ज्योति शर्मा ने ज्ञापन लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। लेखपालों में अध्यक्ष संजीव राठी, सचिव विजय कुमार, रवि चौधरी, विकास कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
क्या है एग्रीस्टैक एप
किसानों को खेती से जुड़ी सुविधाएं देने के लिए विवरण को आनलाइन करने के लिए एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) एप के माध्यम से लेखपाल गांव-गांव जाकर खेतों की ई पड़ताल करते है। इसमें अक्षांश एवं देशांतर के कारण खेत तक जाना अनिवार्य होता है। एक ही जगह से विवरण अपलोड नहीं किया जा सकता। सभी लेखपालों को इसके लिए लागिन व पासवर्ड दिए गए है।