पुलिस परीक्षा के कारण पानी से निकलकर घर पहुंचे बच्चे
पुलिस परीक्षा के कारण पानी से निकलकर घर पहुंचे बच्चे
- पुलिस ने स्कूली बच्चों को कस्बे से बाहर रोका
- तभी मूसलाधार बारिश से सडकों पर भरा पानी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते शुक्रवार को स्कूली बसों को पुलिस ने कस्बे से बाहर ही रुकवा दिया। जिससे छात्र-छात्राओं के साथ नौनिहालों को बारिश के बीच सड़कों पर बहते पानी से गुजर कर बसों से घर आना पड़ा।
कस्बे में आधा दर्जन से अधिक पब्लिक स्कूल है। ये सभी स्कूल कस्बे से बाहर हैं। स्कूल संचालकों ने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने के लिए बसो की व्यवस्था की हुई है। सुबह के समय इन बसो से बच्चे स्कूल जाते हैं। दोपहर में इन्हीं से वापस लौटते हैं। शुक्रवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा होने के कारण पुलिस प्रशासन में इन बसों को कस्बे से बाहर ही रुकवा दिया। मजबूरन बच्चों को डेढ़ से दो किलोमीटर पैदल चलकर बसो तक आना जाना पड़ा। नौनिहालों को अभिभावकों ने बसों तक पहुंचाया। दोपहर में स्कूलों में अवकाश के समय बारिश हुई। बारिश से कस्बे की सभी सड़के काफी समय तक पानी से लबालब रही। मजबूरन छात्र-छात्राओं और नौनिहालों को बारिश के बीच ही सड़कों पर बहते पानी से गुजर कर घरों को जाना पड़ा। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि परीक्षार्थियों को कस्बे में जाम की समस्या से बचाने के लिए स्कूल बसों को कस्बे से बाहर रुकवाया गया।