सम्मानित किए गए दादा महारम अखाडे के पहलवान
खेकड़ा कस्बे के दादा महारम अखाडे में आयोजित सम्मान समारोह में मेडल लाने वाले पहलवानों को सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने पहलवानों का उत्साह बढाया।
सम्मानित किए गए दादा महारम अखाडे के पहलवान
- मेडल लाने वाले पहलवानों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने किया सम्मानित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के दादा महारम अखाडे में आयोजित सम्मान समारोह में मेडल लाने वाले पहलवानों को सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने पहलवानों का उत्साह बढाया।
आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में कस्बे के दादा महाराम अखाडे के पहलवान सामी हुसैन और उज्जवल धामा ने मेडल प्राप्त किए। बुधवार को अखाडे में आयोजित कार्यक्रम में पहलवानों को सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि परवेन्द्र धामा ने सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत लगन से कार्य करने से सफलता मिलती है। दादा महारम अखाडे के पहलवान बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। कार्यक्रम में बिन्दू खलीफा के अलावा पहलवान लाला, मिलन, हैप्पी, सूरज, आशु, सोनू आदि मौजूद रहे।