पैट्रोल डलवाकर दो युवक कार लेकर फरार
पैट्रोल डलवाकर दो युवक कार लेकर फरार
- हसनपुर मंसूरी के पैट्रोल पम्प की घटना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डूंडाहैडा के पैट्रोल पम्प पर डेढ हजार रूपये का पैट्रोल डलवाकर दो युवक कार लेकर फरार हो गए। कर्मचारी ने कोतवाली में शिकायत दी है।
हसनपुर मंसूरी का लेखराज सिंह दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित डूंडाहैड़ा के एमकेआर पैट्रोल पम्प पर कर्मचारी है। उसने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि दो युवक कार लेकर आए और 1499 रूपये का पैट्रोल डलवाया। फिर अचानक चकमा देकर दिल्ली की ओर फरार हो गए। लेखराज ने कार का नम्बर भी पुलिस को दे दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।