बिजली मैकेनिक की छत से गिरकर मौत
खेकड़ा कस्बे के बिजली मैकेनिक की पानीपत में एक कंपनी में सोलर प्लेट लगाते समय छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। अभी तक मृतक का शव कस्बे में नहीं पहुंचा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बिजली मैकेनिक की छत से गिरकर मौत
- खेकड़ा के मैकेनिक के साथ पानीपत में हुई दुर्घटना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के बिजली मैकेनिक की पानीपत में एक कंपनी में सोलर प्लेट लगाते समय छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। अभी तक मृतक का शव कस्बे में नहीं पहुंचा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बे के मोहल्ला अहिरान का रहने वाला राकेश पानीपत की एक प्राइवेट कंपनी में बिजली मैकेनिक के पद पर नियुक्त था। वह पानीपत में ही रहता था। उसकी पत्नी और बच्चे खेकड़ा में रहते हैं। कंपनी में अवकाश के दिन ही वह कस्बे में आता था। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम वह कंपनी की छत पर सोलर पैनल लग रहा था। तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह छत से नीचे जमीन पर आ गिरा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तुरंत ही वे रोते बिलखते हुए पानीपत के लिए रवाना हो गए।