मारुति वर्कशॉप में 15 लाख से अधिक का सामान की चोरी

मारुति वर्कशॉप में 15 लाख से अधिक का सामान की चोरी

मारुति वर्कशॉप में 15 लाख से अधिक का सामान की चोरी
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीनों बदमाश
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में बदमाशों ने पाठशाला पुलिस चौकी और तहसील की नाक के नीचे मारुति वर्कशॉप को खंगाल डाला। बदमाश एजेंसी से 15 लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी कर ले गए।घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस उनका सुराग लगाने में लगी है।
कस्बे में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पाठशाला पुलिस चौकी और तहसील कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर कैलाश मोटर्स मारुति वर्कशॉप है। खेकड़ा के रहने वाले मधुर अग्रवाल और बृजेश अग्रवाल एजेंसी के संचालक हैं। सोमवार की रात में तीन बदमाश पीछे की दीवार में लगे जाल को उखाड़ कर एजेंसी में घुसे। वहां उन्होंने इलेक्ट्रिक सपोर्ट वेल्डिंग मशीन और इलेक्ट्रिक मिगं वेल्डिंग मशीनों को काटकर उनके कल पुर्जे, स्पेयर टूल और तांबे के सभी कीमती उपकरण चोरी किए। एजेंसी संचालकों को घटना का पता मंगलवार की सुबह एजेंसी पर पहुंचने के बाद चला। तुरंत उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। संचालक मधुर अग्रवाल ने बताया कि बदमाश एजेंसी से 15 लाख रुपए से ज्यादा का सामान ले गए हैं। मधुर अग्रवाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरो में कैद बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एसओजी टीम ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच
चोरी की यह पूरी घटना एजेंसी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हुई है। जिसमें बदमाश मशीनों को काटकर उनके कल पुर्जे निकलते और कीमती सामान चोरी करते दिख रहे हैं। कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर जांच की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उन्होंने ली है।
फ्रिज से दूध, चिप्स, बिस्किट खाए
एजेंसी के अंदर बदमाश दो घंटे से अधिक समय तक रहे। उन्होंने वहां फ्रिज में रखी कोल्ड ड्रिंक और दूध भी पिया। चिप्स व बिस्किट भी खाए।
भगवान को भी नही छोडा बदमाशों ने 
चोरी करने आए बदमाश वर्कशाप में बने मंदिर मे रखी भगवान की पीतल की प्रतिमाओ को भी नही छोडा। उनको को भी चोरी कर ले गए। 
बिल्डिंग मटेरियल फर्म में भी की चोरी
मारुति एजेंसी के पास ही विपुल अग्रवाल की बिल्डिंग मैटेरियल की बड़ी फर्म है। उसके पास सरिया मिल, सीमेंट तेल और पेंट्स की एजेंसी है। मारुति एजेंसी में चोरी करने वाले बदमाश पहले उसकी फर्म में घुसे। लेकिन वाहन चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। वहां से बदमाश ट्रैक्टर ट्राली का लोहे का हिच चोरी किया। लेकिन अधिक वजनी होने के कारण उसे ले जा नहीं सके। फर्म के पास ही डाल कर चले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई।
चोरी से व्यापारियों में आक्रोश
मारूति वर्कशॉप में बडी चोरी की घटना से व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस घटनाओं को रोक पाने में विफल साबित हो रही है। चोर खुलेआम घटनाएं कर रहे है। पुलिस रोक नही पा रही है। वे इसकी शिकायत सीएम योगी को करेंगे।