रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य अधर में होने से रोष

रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य अधर में होने से रोष

रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य अधर में होने से रोष
- बड़ागांव मार्ग रेलवे फाटक रहता है घंटो बंद
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में बड़ागांव रेलवे फाटक के पास बन रहे अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है। जिससे कस्बे के साथ क्षेत्र के लोगों को फाटक बंद होने पर काफी काफी देर तक फाटक पर जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। इससे लोगों में रोष पनप रहा है।
दिल्ली शामली रेल मार्ग पर एक दर्जन से अधिक यात्री ट्रेन दौड़ रही है। इनमें से ज्यादातर ट्रेन डबल फेरे लगा रही है। जिससे मार्ग पर हर घंटे के अंतराल पर ट्रेन गुजरती हैं। प्रत्येक ट्रेन का समय पर कस्बे में बड़ा गांव रेलवे फाटक 15 से 20 मिनट बंद रहता है। जिससे वहां दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं। फाटक खुलने के बाद भी वे वहां काफी काफी देर तक  जाम में फंसे रहते हैं। इस समस्या से निजात के लिए रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटक के पास ही अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कराया था। करीब नौ माह पहले शुरू हुआ निर्माण कार्य अब अधर में लटका पड़ा है। बताया जा रहा है कि श्रमिकों की कमी के चलते निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। समाज सेवी हर्ष भारद्वाज, दीपक शर्मा, अनुज कौशिक आदि ने रेलवे के डीआरएम को पत्र लिख अंडरपास के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की है ताकि लोग फाटक के जाम से निजात पा सकें।