ग्रीन डे फेस्टिवल में बच्चों ने पहने हरे परिधान

ग्रीन डे फेस्टिवल में बच्चों ने पहने हरे परिधान
- जैन एकेडमी में मना ग्रीन डे फेस्टिवल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
जैन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शनिवार को ग्रीन डे फैस्टिवल मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ग्रीन डे फेस्टिवल का शुभारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्य रीना त्यागी ने किया। कहा कि हरा रंग प्रकृति को दर्शाता है और यह हरियाली का प्रतीक है। हमें अपने आस-पास, अपने घरों और पड़ोस में पौधारोपण करना चाहिए। उप प्रधानाचार्य पूरणमल शर्मा ने कहा कि यदि पर्यावरण ही संतुलित नहीं रहा तो जीवन का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। पेड़ लगाएं और उनको संरक्षित भी करें। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरे रंग के परिधान डालकर पहुंचे। स्कूली बच्चों ने भाषण, गीत, कविता अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रतिभा, अंजू, नीरज, मोनिका, पूजा, राधा, पारुल आदि ने सहयोग दिया।