अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रतियोगिता के खिलाड़ी की कार को बेलगाम ट्रक ने रौंदा ,ड्राइवर और खिलाड़ी की बाल- बाल बची जान

अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रतियोगिता के खिलाड़ी की कार को बेलगाम ट्रक ने रौंदा ,ड्राइवर और खिलाड़ी की बाल- बाल बची जान
तेजेश चौहान तेजस----

गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 9 पर एक बार फिर तेज गति का कहर उस वक्त देखने को मिला।जब तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से हुंडई वर्ना कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि गाड़ी काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई और डिवाइडर से जा टकराई। इस जोरदार भिड़ंत के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।कार के अंदर अंतरराष्ट्रीय शूटर शाहज़ार रिजवी और उनका ड्राइवर मौजूद था। गनीमत रही कि दोनों को ही मामूली चोट आई और आनन-फानन में मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें रेस्क्यू किया। हालांकि टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।हालांकि सूचना के बाद तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जनपद मेरठ के मवाना खुर्द निवासी शाहज़ार रिजवी अपनी ह्युंडई वर्ना कार संख्या UP15 DN 9565 से दिल्ली से मेरठ जा रहे थे।कार उनका ड्राइवर चला रहा था। उनकी कार जैसे ही सुबह करीब 6 बजे नेशनल हाइवे 9 विजय नगर के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद उनकी कार काफी दूर तक घिसटते हुए डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत रही कि टक्कर लगते ही उनकी कार के एयरबैग खुल गए और ड्राइवर एवं वह खुद बाल-बाल बच गए। हालांकि फिर भी उन्हें मामूली चोट आई।उधर टक्कर लगते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी।सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और NHAI की टीम ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शाहज़ार रिजवी और उनके चालक को उपचार के लिए भेजते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए विजयनगर के थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि करीब 6:00 बजे के आसपास इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि शहजाद रिजवी को पेट में चोट आई थी। उधर उनके ड्राइवर को भी मामूली चोट आई। फिलहाल दोनों ही प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही रिपोर्ट दर्ज कर मेरठ के लिए रवाना हो गए।

आपको बताते चलें कि शाहज़ार रिजवी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के खिलाड़ी है और देश को कई अंतर्राष्ट्रीय पदक भी हांसिल करा चुके हैं।सन 2018 में मेक्सिको में आयोजित हुए ISSF World Cup में शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। जिसके बाद वो विश्व रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए थे।