पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रांसफार्मर लोड कर आ रहे ट्रक ने सामने से दूसरे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर ,ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रांसफार्मर लोड कर आ रहे ट्रक ने सामने से दूसरे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर ,ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
तेजेश चौहान तेजस-- --
गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अलग सुबह अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब सुन्दरदीप कॉलेज के पास ट्रांसफार्मर लोड कर ले जा रहे ट्रक में सामने से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रांसफार्मर में आग लग गई और ट्रांसफार्मर धूं- धूं कर जलने लगा। इस दौरान सड़क पर भीषण जाम लग गया। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी तो दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाते हुए सड़क पर लगे जाम को खुलवाया गया।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4.30 बजे पेरिफेरल एक्सप्रेस व पर एक ट्राला बड़े ट्रांसफार्मर को लोड कर जा रहा था। अचानक ही सामने से तेज गति में आ रहे एक दूसरे ट्रक ने ट्राला में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। जैसे ही ट्रांसफार्मर में आग लगने लगी तो सड़क पर जाम लग गया आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।

फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अलग सुबह करीब 4:30 बजे दमकल विभाग की टीम को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रांसफार्मर में लग रही आपको बुझा लिया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन ट्रांसफार्मर और ट्रक पूरी तरह जल चुका।