निरंकारी सत्संग में पर्यावरण बचाव को पौधारोपण का आहवान

निरंकारी सत्संग में पर्यावरण बचाव को पौधारोपण का आहवान

निरंकारी सत्संग में पर्यावरण बचाव को पौधारोपण का आहवान
- संत वक्ताओं ने पौधे लगाने पर दिया बल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के अम्बेडकर भवन में मंगलवार को निरंकारी सत्संग में संत रामशरण ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण का आहवान किया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।
कस्बे के अम्बेडकर भवन में आयोजित संत निरंकारी मिशन के सत्संग में दिल्ली  से आध्यात्मिक टूर पर पधारे संत राम शरण ने सम्बोधित किया। कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार पर्यावरण और जलवायु को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण को जरूरी बताया है। सभी निरंकारी मिशन के अनुयायी पौधे लगाकर उनकी रक्षा करें। अपनी देखरेख में पौधे को बडा करें। बताया कि निरंकारी मिशन समस्त भारत वर्ष में करोड़ो वृक्ष लगाने का कार्य कर रहा है। जिससे की पर्यावरण की रक्षा की जा सके। साथ ही साथ नदियों की साफ़ सफाई के लिए अमृत प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरे भारत में नदियों के तटों को साफ़ किया गया है। मानव का जीवन बचाने के लिए प्रति वर्ष लाखों युनिट रक्तदान करके लाखो स्वयंसेवक अपना योगदान दे रहे है। सत्संग में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, शामली आदि जनपदों से अनुयायी पधारे। इस दौरान अम्बेडकर भवन के आस पास पेड़ लगाकर प्रेरक सन्देश दिया। आयोजित लंगर में सैकड़ो अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया। रमेश चंद मुखी, अंकित, मनोज, संजय, मनीष, अनिकेत, विनोद, सतीश, शुभ, शिव, कविता, राजेश, सुरेखा, नीतू, शकुंतला, उर्मिला, लज्जा आदि मौजूद रहे।