सहारनपुर पुलिस ने रात भर की छापेमारी अभी तक किये 71 उपद्रवी गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस ने रात भर की छापेमारी अभी तक किये 71 उपद्रवी गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जुम्मा की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले लोगों की गिरफ्तारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर के मुताबिक देर रात तक पुलिस की छापेमारी के दौरान अभी तक कुल 71 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी भी उपद्रवियों की तलाश जारी है

उन्होंने कहा किसी भी हाल में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा इतना ही नहीं अब पुलिस ने अब उपद्रवियों के घरों पर भी बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है ।


एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सहारनपुर जिले में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए डीएम सहारनपुर के साथ सर्वदलीय बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन साथ ही किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज के सभी वर्गों से संवाद भी जारी रहेगा।