बंगाल रेप कांड के खिलाफ रीबन बांधा
बंगाल रेप कांड के खिलाफ रीबन बांधा
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बंगाल में लेडी डाक्टर से रेप के विरोध में शनिवार को भी चिकित्सकों ने काला रीबन बांधा। रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
बंगाल में लेडी डाक्टर की रेप के बाद जघन्य हत्या से पूरा देश स्तब्ध है। देशभर में आरोपियों को तलाश कर फांसी देने की मांग हो रही है। खेकड़ा सीएचसी के चिकित्सकों ने शनिवार को भी काला रीबन बांध कर कार्य किया। उन्होने आरोपियों की शीघ्र गिरफतार कर सजा दिए जाने की मांग की। सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर, डा. ताहिर, डा. आशीष, डा. प्रियंका कंसाना आदि ने विरोध जताया।