चार नलकूप से ट्रांसफार्मर का सामान चुराया
चार नलकूप से ट्रांसफार्मर का सामान चुराया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बिजली उपकरण चुराने वाले बदमाशों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बुधवार की रात उन्होंने खेकड़ा और रटौल क्षेत्र में चार विद्युत ट्रांसफार्मरो के कल पुर्जे चोरी कर लिए।
जनपद में किसानों के नलकूपों से बिजली उपकरण चुराने वाले बदमाश सक्रिय बने हुए हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। बुधवार की रात सक्रिय बदमाशों ने खेकड़ा में किसान टेका के नलकूप के जोड़े पर लगे ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा दिया और उसके कल पुर्जे चोरी कर ले गए। 15 दिन के भीतर इसी नलकूप के ट्रांसफार्मर के कल पुर्जे चुराए जाने कि यह दूसरी घटना है। रटौल क्षेत्र में भी बुधवार की रात तिगरी, डगरपुर के जंगल से तीन ट्रांसफार्मर उतार हजारो के सामान की चोरी की गई। इससे किसानो में आक्रोश है। तिगरी के किसान धर्मवीर के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से रात्रि अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर उतार हजारो का सामान चोरी कर ले गए। डगरपुर के किसान पप्पू, उदय के खेत से भी ट्रांसफार्मर से सामान चोरी कर लिया गया। तिगरी के समाजसेवी सचिन बंसल ने बताया कि लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है। दो दिन पहले रटौल में पांच नलकूपो को चोरों ने निशाना बनाया था। वही दो सप्ताह पहले नंगलाबड़ी, तिगरी, डगरपुर में नलकूपों से चोरी हुई थी। किसानो ने उच्च अधिकारियों से चोरों को पकड़कर चोरी पर अकुंश लगवाने की मांग की है।