मोबाइल टावर से यंत्र चोरी करने वाले छह धरे गए

मोबाइल टावर से यंत्र चोरी करने वाले छह धरे गए
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कोतवाली पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए कस्बे में मोबाइल टावर से 4जी और 5जी के कीमती यंत्रों की चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने बदमाशों से चुराए गए यंत्र भी बरामद किए है।
कस्बे में प्राइवेट संचार कंपनियों के एक दर्जन से ज्यादा टावर लगे हुए हैं। दो दिन पहले इनमें से बसी मार्ग पर लगे दो टावरों से 4जी और 5जी के कीमती यंत्र चोरी कर लिए गए थे। कंपनी के कर्मचारी अनुराग ने घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शनिवार को बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए इन घटनाओं का खुलासा किया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में फरीद और फैजान बिनौली के, शाहिद और अजीम लोनी के, इमरान शिव विहार दिल्ली का और जाकिर मेरठ का रहने वाला है। इनके पास से 4जी और 5जी के तीन-तीन आरआरएच यंत्र, टावर नेटवर्क सप्लाई यंत्र, कंप्यूटर घटना में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन और 3 बाइक बरामद की गई। सभी का चोरी और माल बरामदगी की धाराओं में चालान कर दिया गया।