दो ट्रक की भिडंत से चालक समेत दो घायल
खेकड़ा कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर बीती रात दो ट्रकों में भिडंत होने से चालक समेत दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया।
दो ट्रक की भिडंत से चालक समेत दो घायल
- लोनी के है घायल चालक और सहचालक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर बीती रात दो ट्रकों में भिडंत होने से चालक समेत दो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया।
लोनी का इकबाल ट्रक से बागपत से दिल्ली ईंट ढुलाई का कार्य करता है। बीती रात वह अपने हेल्पर सलीम के साथ दिल्ली की ओर जा रहा है। खेकड़ा तहसील परिसर के पास गलत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से उनकी भिडंत हो गई। जिसमें वे दोनो घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार दिलाया। दोनो ट्रकों के मालिक पहुंचकर मामले में सुलह कराने में जुटे रहे।