खेकड़ा से लापता युवक का सड़ा गला शव मिला

खेकड़ा से लापता युवक का सड़ा गला शव मिला

खेकड़ा से लापता युवक का सड़ा गला शव मिला
- शेखपुरा का रिजवान है मृतक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे से गायब युवक का शुक्रवार को फखरपुर गांव जंगल में सड़ा गला शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजन किसी से भी कोई दुश्मनी से इंकार कर रहे है।
कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में याकूब परिवार के साथ रहता है। उसका 35 वर्षीय पुत्र रिजवान 15 अगस्त को लापता हो गया था। याकूब ने तभी पुत्र के गायब होने की सूचना कोतवाली पर दी थी। शुक्रवार को रिजवान का शव सडी गली हालत में फखरपुर गांव जंगल में पड़ा हुआ मिला। जंगली जानवर शव का एक पैर भी खा चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके परिजनों को सूचना दी। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रिजवान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि मौके पर रिजवान के शरीर पर कोई भी चोट के निशान दिखाई नहीं दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसके मौत के कारण का पता चलेगा। परिजन किसी से कोई दुश्मनी से इंकार कर रहे है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच करेगी।