होली चाइल्ड में कृष्ण राधा की पोशाक में पहुंचे नौनिहाल
होली चाइल्ड में कृष्ण राधा की पोशाक में पहुंचे नौनिहाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की होली चाइल्ड एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मना। बच्चों कृष्ण राधा की पोशाक में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व देशभर में मनेगा। शनिवार को होली चाइल्ड एकेडमी में भव्य महोत्सव का आयोजन हुआ। शुभारम्भ प्रबंधक यशपाल सिंह ने किया। कृष्णा बने बच्चों ने मटकी हांडी तोडने का शानदार प्रदर्शन किया। कृष्ण सुदामा के मिलन पर सब भावविभोर हो गए। प्रिंस धामा ने कार्यक्रम का संचालन किया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।