कोणार्क विद्यापीठ में धूमधाम से मना जन्माष्ठमी पर्व

कोणार्क विद्यापीठ में धूमधाम से मना जन्माष्ठमी पर्व

कोणार्क विद्यापीठ में धूमधाम से मना जन्माष्ठमी पर्व
- कान्हा के बचपन की झांकियों की प्रस्तुति दी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कोणार्क विद्यापीठ में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कान्हा के बचपन की सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की। कंस की जेल से कन्हैया को लेकर यमुना पार करते वासुदेव का मंचन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह ने कृष्ण राधा के चित्र समक्ष दीप जलाकर किया। वासुदेव देवकी के कारावास, कृष्ण जन्म के बाद यमुना पार कर गोकुल जाना, कृष्ण राधा, सुदामा, दही हांडी तोडना आदि प्रकरणों की सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की गई। महिला अतिथि वंदना सिंह, सविता धामा, प्रबंधक देवेन्द्र धामा, प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी समेत शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।