तेजेश चौहान तेजस-------
दिल्ली से सटे गाजियाबाद थाना साहिबाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ऐसे शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसके ऊपर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में करीब 66 अपराधिक मामले दर्ज हैं और साहिबाबाद थाना क्षेत्र से एक लूट के मामले में यह बदमाश वांछित चल रहा था। पुलिस को इसकी पिछले काफी समय से तलाश थी। जिसे आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद को अपराध मुक्त किए जाने के उद्देश्य से एसएसपी के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना साहिबाबाद क्षेत्र की हिंडन पुलिस चौकी के पास भी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने बाइक रोकने के बजाय थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा इलाके की तरफ भागना शुरू कर दिया। उधर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। उधर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। इस दौरान एक अभियुक्त के पैर गोली लगी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त की पहचान मंसूर उर्फ राजू उर्फ मॉडल पुत्र मंजूर निवासी खस्सी कॉलोनी शहीद नगर गाजियाबाद के रूप में हुई। जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र तमंचा 315 बोर एवं खोखा व जिंदा कारतूस तथा चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
66 आपराधिक मामले हैं दर्ज
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली और गाज़ियाबाद में कुल 66 मुकदमे लूट और चोरी के दर्ज हैं।इसके अलावा यह शातिर अभियुक्त थाना साहिबाबाद के लूट के मुकदमे में भी वांछित चल रहा था। फिलहाल घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त का दूसरा साथी मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त मंसूर उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।