गुलमोहर एन्क्लेव के स्टाफ को वितरित की गईं टीशर्ट्स
गुलमोहर एन्क्लेव के स्टाफ को गौरव ने वितरित की टीशर्ट्स
गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव निवासी गौरव बंसल ने जहाँगीराबाद स्थित अपने पैतृक आवास से लौटकर सोसायटी के स्टाफ को टीशर्ट्स वितरित की। गौरव कुछ दिन पूर्व जहाँगीराबाद आये थे और गुरुवार को वापस गुलमोहर एन्क्लेव स्थित अपने आवास पर लौट गए। घर पहुँचकर उन्होंने सबसे पहले सोसायटी के स्टाफ को टीशर्ट दीं। गौरव ने बताया कि सोसायटी के स्टाफ पूरी मेहनत और लगन के साथ अपना कर्तव्य का पालन करता है। उपहार मिलने पर इनके चेहरे पर आने वाली मुस्कुराहट अनमोल होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से उन्हें बेहद आत्मिक शांति मिलती है।