Tejas news exclusive: ऑटो चालक को तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चलाना और जिगजैग ड्राइविंग करना पड़ा महंगा यातायात पुलिस ने ₹15000 का चालान काटकर सिखाया सबक
"तेजस न्यूज एक्सक्लुसिव"
तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ई-रिक्शा या ऑटो में म्यूजिक सिस्टम लगाकर तेज आवाज में चलाना आम बात हो गई है। लेकिन अब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने इनके खिलाफ भी एक विशेष अभियान छेड़ दिया है।यानी अब ऑटो या ई रिक्शा में यदि तेज ध्वनि में म्यूजिक सिस्टम चलाया गया तो ध्वनि प्रदूषण के तहत उनका चालान करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही एक मामला उस वक्त सामने आया।
जब थाना विजयनगर क्षेत्र का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक ऑटो चालक तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चलाता हुआ सड़क पर फर्राटा भर रहा था। इस दौरान उसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो तत्काल प्रभाव से यातायात पुलिस ने इसका सानिया लेते हुए ध्वनि प्रदूषण का ₹10000 और बेहतर तीर से वाहन चलाने पर 5000 यानी कुल ₹15000 रुपये का चालान काटकर उसे सबक सिखाया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक ऑटो तेज आवाज में सड़क पर चलता हुआ नजर आया।यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ।इसका संज्ञान लिया गया तो यह ऑटो संख्या यूपी 14kt 7293 जोकि करण पाल सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी सैन विहार क्रॉसिंग्स रिपब्लिक गाजियाबाद के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया।जिसका ₹15000 का चालान किया गया है। इसमें ₹10000 ध्वनि प्रदूषण और ₹5000 रफ ड्राइविंग शामिल है। डीसीपी का कहना है कि बेतरतीब से ऑटो चलाना और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।