नलकूपों से चोरी रोकने में पुलिस नाकाम

नलकूपों से चोरी रोकने में पुलिस नाकाम

नलकूपों से चोरी रोकने में पुलिस नाकाम
- मुबारिकपुर जंगल में पांच नलकूपों पर चोरी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नलकूपों से चोरी रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बीती रात चोरों ने फिर मुबारिकपुर जंगल में पांच नलकूपों को निशाना बनाया। पीडित किसानों ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों पर लगाम कसने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र में नलकूप चोर सक्रिय बने हुए है। ये नलकूपों से इलेक्ट्रोनिक्स सामान को उखाड कर ले जा रहे है। बीती रात भी चोरों ने मुबारिकपुर जंगल में किसान राजेन्द्र त्यागी, चेतन त्यागी, शशांक, सचिन शर्मा, विनोद त्यागी, सचिन शर्मा के नलकूपों से केबिल, स्टार्टर के अलावा कृषि यंत्र व कीटनाशक भी चोरी की। पीडित किसानों ने पुलिस से चोरी की घटनाओं को रोकने की गुहार लगाई है।