नाबालिग छात्र हत्या मामले का आरोपी रिमांड पर लिया
नाबालिग छात्र हत्या मामले का आरोपी रिमांड पर लिया
- घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस किए बरामद
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नाबालिग छात्र की हत्या और दुकानदार पर गोली बरसाने के आरोपी को पुलिस ने रिमांड कर लिया है। उसकी निशारदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए।
कस्बे में 25 जून को बाइक सवार युवकों ने मोहल्ला अहिरान में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान करने वाले रोहन पर गोलियां बरसाई थी। हाथ और पैर में उसे दो गोली लगी थी। एक गोली वहां खेल रहे नाबालिग छात्र सुशील के पेट में लगी थी। कुछ दिनों बाद दुकानदार रोहण तो उपचार के बाद स्वस्थ हो गया था, लेकिन नाबालिक छात्र सुशील की मौत हो गई थी। पुलिस ने 28 जून को मुठभेड़ के बाद आरोपी मोहित और हारून को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों के पैरों में गोली लगी थी। थाना रमाला के सूप गांव का रहने वाला आरोपी अखिलेश अदालत में समर्पण कर जेल चला गया था। पुलिस ने बुधवार को उसे जेल से रिमांड पर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद रिमांड अवधि समाप्त होने से पूर्व ही उसे वापस जेल पहुंचा दिया गया।