न्यायिक कार्यो से अनिश्चितकाल के लिए विरत हुए अधिवक्ता

न्यायिक कार्यो से अनिश्चितकाल के लिए विरत हुए अधिवक्ता

न्यायिक कार्यो से अनिश्चितकाल के लिए विरत हुए अधिवक्ता
- समयावधि में बैनामे से नामांतरण ना होने से है नाराज
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
न्यू बार एसोसिएशन की बैठक में समयावधि में नामान्तरण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। समाधान होने तक न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करने की घोषणा की गई।
तहसील परिसर में बार सभागार में बुधवार को न्यू बार एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि तहसील में अधिकतर कार्य बैनामे द्वारा नामांतरण के होते है। परन्तु समय अवधि में नामांतरण आदेश नही किए जा रहे है। एक दो वर्ष तक के दाखिल खारिज नही हो रहे है। नामान्तरण पत्रावली को साक्ष्य पूर्ण होने के बाद भी खारिज किया जा रहा है। नामान्तरण ना होने से किसानों को नुकसान उठाना पड रहा है। विक्रेता व क्रेता के बीच अनावश्यक विवाद हो रहे है। जिसका जिम्मेदार क्रेता अपने अधिवक्ता को मानता है। बैठक में तय किया गया कि अधिवक्ता अपने और मुवक्किल के अधिकारों की रक्षा के लिए नायब तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक व प्रशासनिक के न्यायालयो को अनिश्चित काल के लिए बहिष्कार रखेंगे। समस्या का समाधान होने पर ही बहिष्कार वापिस लिया जाएगा। बैठक में बार अध्यक्ष रामेश्वर दयाल पंवार की अध्यक्षता और महामंत्री भूपेन्द्र धामा के संचालन में हुई बैठक में सभी अधिवक्ता शामिल रहे।