वंदना महोत्सव में रात भर झूमे श्याम भक्त

वंदना महोत्सव में रात भर झूमे श्याम भक्त

वंदना महोत्सव में रात भर झूमे श्याम भक्त
- खेकड़ा में खाटू श्याम वंदना महोत्सव आयोजित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में आयोजित श्याम वंदना महोत्सव में रात भर संगीतमय भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। मनमोहक झांकियों ने माहौल को भक्तिरस में डूबाए रखा।
कस्बे के गांधी प्याउ पर मंदिर सनातन धर्म ठाकुर द्वारा समिति के तत्वावधान में बीती रात श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन हुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और वार्षिक रथयात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में गायक कलाकारों ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी। बडी संख्या में श्याम भक्त खाटू श्याम महाराज के भजनों पर झूमते रहे। गायक कलाकार दिल्ली के सोनू प्रभाकर व आरती शर्मा, उत्तराखंड के चन्द्र मोहन नेगी, जयपुर के आयुष सोमानी ने दर्शकों को श्याम के मधुर भजनों से भावविभोर कर दिया। समिति के जितेन्द्र सिंघल, विपुल गुप्ता, तरूण गुप्ता आदि ने सहयोग किया।