पचास हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
पचास हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
- मंसूरपुर दोहरा हत्याकांड में है आरोपी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
खैला मंसूरपुर मार्ग में दोहरे हत्याकांड में शामिल एक पचास हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, दो कारतूस जिंदा, एक खोखा और एक बिना नम्बर की बाइक भी बरामद की है।
खैला मंसूरपुर मार्ग पर दो अगस्त को एक नलकूप पर मंसूरपुर निवासी कविन्द्र उर्फ बिटटू और उसे साले नवीपुर निवासी कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें संदीप पुत्र तेजबीर निवासी नवीपुर ने थाने में हरेन्द्र निवासी खैला, गौतम निवासी खैला, दीपक उर्फ फुर्तीला निवासी बालैनी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे पुलिस ने हरेन्द्र को पकड़ जेल भेज दिया था जबकि अन्य बदमाश फरार चल रहे थे। जिन पर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था। रविवार रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार का ईनामी बदमाश गौतम किसी घटना को अंजाम देने गांव आ सकता है। तब थाना प्रभारी चांदीनगर संजय कुमार और एसओजी की टीम ने कहरका के जंगल में उसे घेर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उसने पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने बचाव में गोली चलायी। जिसमें गौतम के पैर मे गोली लगी। पुलिस ने तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गये बदमाश से एक 32 बोर की पिस्टल, दो कारतूस जिंदा, एक खोखा और एक बिना नम्बर की बाइक बरामद की है। पकड़े गये बदमाश के खिलाफ थानें मे मुकदमा कायम किया गया है।