बाल विवाह ना करने की ली गई शपथ

बाल विवाह ना करने की ली गई शपथ

बाल विवाह ना करने की ली गई शपथ
- बडागांव में मनाया गया बेटी दिवस
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बडागांव के आदर्श गर्ल्स इंटर कालेज में शुक्रवार को बेटी दिवस मनाया गया। इसमें बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई गई।
नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के तत्वावधान में बडागांव के आदर्श गर्ल्स इंटर कालेज में शुक्रवार को बेटी दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने बच्चों की क्षमता वृद्धि, जेंडर समानता, बाल विवाह, पास्को एक्ट, बाल श्रम, बाल हेल्प लाइन नम्बर आदि की जानकारी दी। प्रबंधक सुभाष त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समिति के महासचिव देवेन्द्र धामा, मंत्री रूचिका, एडवोकेट ममता नाहरा, प्रवीण नाहरा ने बच्चों के प्रश्नों के जवाब दिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मीनाक्षी त्यागी, संजीव त्यागी, सविता शर्मा, रूचिका, नेहा जैन, सुरभि जैन आदि शामिल रहे।