रवि सिंह चौहान
दुनिया में एक से एक बढ़िया एक हुनरमंद इंसान से भरी हुई है। इसकी बानगी आए दिनों हमें अपने आसपास देखने को मिलती ही रहती है। मगर कुछ लोगों को टैलेंट इतना कमाल होता है।जिसकी तारीफ हर कोई करता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही हुनरमंद लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही युवती का टैलेंट को देख यकीनन आप भी उस पेंटिंग के मुरीद हो जाएंगे।इसलिए अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो छाया हुआ है। उसमें एक युवती नें सामने खडे दो व्यक्तियों कों हूबहू बना कर अपनी तस्वीर में समेटा हुआ है।जिसके बाद सड़क के किनारे चंद मिनटों में कमाल की पेंटिंग बना दी। इस खूबसूरत पेटिंग देखकर हर कोई दंग रह गया रात के अंधेरे में चाद से बात कर रहा एक शख्स दिखाई दिया है।
हालांकि जिस युवती नें इसे बनाया है। वो देखने में बेहद ही साधारण लगती है। मगर उसका हुनर सच में कमाल है। उसने घर कों सजाने से लेकर बचपन कि हर तस्वीर कों बना कर पूर्व दिनों कों भी याद किया है। लेकिन उसकी कलाकारी ऐसी है कि हर कोई उसकि कलाकारी कों पसन्द कर रहा है।
भारत देश की राजधानी दिल्ली के अमेज़न एकेडमी से आर्टिस्ट डिप्लोमा करने के बाद अब उत्तर प्रदेश के जंनपद गाज़ियाबाद कि रहने वाली प्रीति मेहरा नें इन दिनों कुछ इस तरह कि तस्वीरें बनाई जो देश के प्रसिद्ध कलाकर कि तस्वीरों और उनकी कला कों भी पीछे छोड़ रही हैं!
एक नौजवान सोच और एक अलग ऊर्जा प्रकट कर अपनी कला प्रदर्शन कर उनकी दर्जनों ऐसी पेंटिंग सोशल मीडिया पर देखी गई जो कि दर्शक का भी मन मोह लेती है। घर कों सजाने में भी अब जो पेंटिंग प्रीति बना रही है। उनसे एक मिडिल क्लास कि फेमली उन तस्वीरों कों खरीद कर सस्ते दाम में घर कों सजा सकते हैं। इस कलाकार कि पेंटिंग इतनी अद्भुत है कि कला कों देख एक घड़ी तो दर्शक भी पेंटिंग देख प्राकृतिक कों अपनी आँखो से मानो स्पर्श कर सकते है।
इनके द्वारा एक उगते हुए सूरज एक पेंटिंग बनाई गई ।जिसे देख हर व्यक्ति पेंटिंग कि तारीफ कर रहा दर्जनों ऐसी पेंटिंग हे कुछ न कुछ कहती है। कहते हैं कि कलाकार हमेशा अपनी कला से जिंदगी में उस सुख जीवन के बारे में भी चित्र से बताता है। कि जीवन कितना अनमोल है और किस तरह सुखमय है।
कलाकार प्रीति का कहना है। कि सूरज की इस पेंटिंग से हमें प्रेरणा मिलती है।कि ईश्वर नें दी प्राकृतिक कों हमें महसूस करना चाहिए,यही जीवन है पेड़ और पानी सभी प्राकृतिक का हिस्सा है।
प्रीति मेहरा नें बताया कि कला कि इस दुनिया में प्रवेश करने से पहले से ही वो घर में छोटी बड़ी पेंटिंग बनाती रहती थीं ज़ब भी कभी खाली समय मिला तो कुछ नई तस्वीर कों बना डालती थीं तो उसी दौरान उन्होने फिर एक अकेडमी ज्वाइन की जिसके बाद उन्होने आर्ट कि इस कला में डिप्लोमा किया और पहले से ही यू ट्यूब के साथ जुड़ कर उन्होने बहुत कुछ सीखा और कई तरह कि पेंटिंग बनाई।जिसके बाद परिवार के लोगो नें उनका मनोबल बढ़ाया अब प्रीति उस मुकाम पर है। जो तस्वीर वो बनाती है।खुद एक अलग आवाज कह कर छोड़ जाती है।भूख से बिल्क रहें मासूम कि एक तस्वीर भी उनके द्वारा बनाई गई। जिसके बाद उन्होंने इस तस्वीर से समस्त उन सस्थाओ कों जगाया है, गरीबो कि मदद के लिए संस्थाएं आगे आकर अपना कार्य करे जिससे उन गरीब लोगो कि भूख मिट सके।
कलाकार नें शीशे पर भी अपनी कला बिखेरी है और अच्छी तस्वीरे जनता के प्रति प्रकट की है वही रात के उस चाद कों पास से छूने का दृश्य भी बनाया है जो कि चाद कों स्पर्श करना एक कल्पना के बराबर है। हर तस्वीर बड़ी ही अद्भुत दिखी हे सर्द हवाओं के बीच अग्नि कि तस्वीर कों बना कर ठंड से गरीबो कों बचाने के लिए सरकार से अलाव देने की कल्पना की है। कलाकार नें एक्रेलिक सीट और शीशे पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है।