तेजेश चौहान, तेजस गाजियाबाद
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के राजेंद्र नगर सेक्टर 2 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ईएसआईसी) अस्पताल में एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो महिला चिकित्सकों ने महिला का उपचार शुरू किया।अचानक की महिला की तबीयत खराब होने लगी। जिसे गंभीरता से लेते हुए स्टाफ और चिकित्साकों टीम ने प्रसव पीड़ा कराई तों अस्पताल तीन बच्चियों कि किलकारी से गूँज उठा। बड़ी बात यह रही कि तीनों बच्ची और उनकी भी सुरक्षित हैं।
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल की मेडिकल अधीक्षक सुरिंदर कौर ने बताया कि साहिबाबाद इलाके में रहने वाली अंशुल शर्मा नाम की एक महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी। प्रसव पीड़ा हुई तों तत्काल अस्पताल की स्त्री रोग, बाल चिकित्सा और एनेस्थीसिया की टीम के समन्वय से महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया है । उन्होंने बताया कि अस्पताल की टीम ने बच्चियों के जन्म के बाद मां और बच्चियों की देखभाल की जा रही है और तीनों बच्ची व उनकी माँ पूरी तरह स्वस्थ हैं।उन्होंने बताया कि महिला की पहली ही प्रेग्नेंसी थी जिसकी सफल डिलीवरी हुई है।